About Us

हमारे बारे में जानें

पवित्र बंधन

समय की मांग को देखते हुए व बडे बुजुर्गों के आशीर्वाद से विवाह के पवित्र बंधन के कार्य को आसान बनाने का एक प्रयास किया है। भारतीय परिवार अभी भी व्यवस्थित विवाह को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि शादी सात पीढ़ी का एक पवित्र बंधन है जो न केवल दो आत्माओं का मिलन है बल्कि परिवारों को भी जोड़ता है।

निष्पक्ष जानकारी

इस तरह के रिश्ते में किसी भरोसेमंद मध्यस्थ व्यक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यह पोर्टल ऐसे चिंताजनक माता-पिता/ अभिभावकों के लिए है, जो अपने बेटा/ बेटी के लिए सर्वोत्तम जीवन-साथी की तलाश में लगे रहते हैं। हमारे इस पोर्टल में बहुत ही अनुभवी एवं समाज सेवी लोग कार्य कर रहे हैं जो दुल्हा एवं दुल्हनों की निष्पक्ष जानकारी एकत्रित करके उसे उपयुक्त परिवार तक पहुंचाने का जोखिम उठा रहे हैं।

प्रिमियम के नाम पर लूट

वैसे तो गूगल पर आपको बहुत सी ऐसी वैबसाईट्स मिल जाएंगी जो विवाह से संबंधित बायोडाटा से भरी पड़ी हैं। ये साईट्स रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रूपये वसूलती हैं। इनके संचालक न ही स्थानीय लोग होते हैं व न ही हमारे किसी तरह से परिचत होते हैं। ऐसे लोग विदेश तक में शादी करवाने के ठेके उठा लेते हैं। कई बार कुछ गलत लोग इस तरह की साइट्स से मोबाईल नम्बर लेकर लड़कियों को परेशान भी करते हैं। ऐसी बहुत सी साईट्स हैं जो प्रिमियम के नाम पर लूटती ही चली जाती हैं। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए हमने केवल हरियाणा राज्य के रिश्तों को सफल बनाने की कोशिश की है।

स्वयं के मोबाईल नम्बर से ही रजिस्ट्रेशन करें।

हम जिस किसी की प्रोफाइल लेते हैं, उसके आधार-कार्ड को अच्छी तरह से वैरीफाई करने के बाद ही साईट्स पर डाली गई जानकारी को प्रकाशित करते हैं। हम किसी व्यक्ति के द्वारा प्रोफाइल में दर्शाए गए आंकड़ों के सही होने की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। हमारा बच्चों के माता-पिता से यह भी अनुरोध है कि प्रोफाइल में आप जो भी भरें, वह एकदम से सत्यता की कसौटी पर खरा उतरे। प्रोफाइल में बच्चों के मोबाईन नम्बर व ईमल न दें बल्कि आप स्वयं के मोबाईल नम्बर से ही रजिस्ट्रेशन करें।

गलत/ भ्रामक सूचना

हमारा आप सभी के लिए यह सुझाव है कि केवल प्रोफाइल देखकर ही किसी तरह की जल्द-बाजी न करें। संबंधित शहर अथवा गांव में जाकर आप अपने रिश्तेदार अथवा किसी ईमानदार जानकार की तलाश करें व दी गई जानकारी को परखने के बाद ही अपनी बात आगे बढ़ाएं। हम पुनः आपको यह बात दोहराते हैं कि हम किसी भी प्रकार की गलत/ भ्रामक सूचना के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। कृपया शादी को अंतिम रूप देने से पहले, अपनी संतुष्टि के लिए सभी जानकारी की पुष्टि करें और अच्छी तरह से जांच करें।

एफआईआर

यह पोर्टल आपकी समस्त जानकारी को गोपनीय रखने के लिए प्रतिबद्ध है। फिर भी यदि कोई आपकी प्रोफाइल का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ पुलिस को सूचित करके एफआईआर दर्ज करवाएं। हरियाणा रिश्ते का यह पोर्टल वैवाहिक सेवा उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और किसी भी समय घर बैठे सभी तरह की प्रोफाइल निःशुल्क देख सकते हैं।

विवाह से जुडी कंपनियों से अनुरोध

विवाह से संबंधित अथवा अन्य क्षेत्र में व्यवसाय करने वाली कंपनियां, विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकती हैं। इसके लिए कंपनी का नाम, वैबसाईट का लिंक, कंपनी मालिक का नाम, फोन नम्बर और विज्ञापन का डिजाईन आदि Advertise With Us बटन पर क्लिक करके पोस्ट कर सकते हैं। विज्ञापन से होने वाली आय को पोर्टल के रख-रखाव एवं संचालन पर ही खर्च किया जाएगा।

संपर्क

संपर्क करने के लिए आप केवल हमारी मेल आई डी  harynarishte@gmail.com का प्रयोग करें क्योंकि कोरोना की इस महामारी में फोन पर हर समय बात करना संभव नहीं लगता।

"google-site-verification=xvpisInhIxElvoi8L02XP8GwfQ8XP7VGFmpBi5hOB0c"